अंतर्राष्ट्रीय योग दिवश को सफल बनाने, चला जन जागरूक अभियान

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। चकिया प्रदेश भर में योग दिवस यानी 21 जून तक मनाए जाने वाले योग सप्ताह की शुरुआत हुई।

वही आज चकिया नगर स्थित काली मन्दिर परिसर मे आयुष विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करतें हुए योग शिविर का आयोजन किया गया।



इस अवसर पर डॉ अखिलेश नोडल अधिकारी ने कहा  कि योग हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा प्रदान की गई एक बहुमूल्य धरोहर है। जिससे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को परिचित कराया है। 



आज दुनिया के कई देश योग को प्राथमिकता दे रहे हैं। स्वस्थ जीवन जीने के लिए  योग तथा प्राणायाम जरूरी है। जिससे कि लोग अपने आप को स्वास्थ्य रख सके उन्होंने कहा कि हमारे देश में आयुष की सभी विधाएं जैसे-आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी इत्यादि मौजूद हैं। ये विधाएं लोगों के स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के लिए हैं। उन्होंने सभी से योग करने एवं निरोग रहने का आह्वान किया।


वही इस दौरान क्षेत्र के तमाम लोगों द्वारा इस योग शिविर मे हिस्सा लिया गया तथा उनके द्वारा अनुलोम विलोम, मेडिटेशन, कपाल भांति, आदि योग कि क्रियाये को सीखा गया।

योग पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। जिसमें राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, सरैया वसाडी,शहावगंज, शिकार गंज, उतरौत, सिकंदर पुर भटवारा खुर्द चंदौली के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, योग प्रशिक्षक उपस्थिति रहे।

Comments

Popular posts from this blog

थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत, योग शिवीर का चकिया में आयोजन