थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत, योग शिवीर का चकिया में आयोजन

चंदौली ( मीडिया टाइम्स ) चकिया ब्लाक संस्थान केंद्र के प्राथमिक विद्यालय प्रथम मे दिनांक 20 जून 2023 को प्रातःकाल 6 बजे नों अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 



जिसके मुख्य अतिथि चकिया के चैयरमैन गौरभ श्रीवास्तव ने योग ऋषि महाहर्षि पतंजली और आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी का पूजन कर योग शिविर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया। 



अंतर्राष्ट्रीय योग शिवीर के नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार और डॉ. जैनी ने बताया की अंतराष्ट्रीय योग दिवस उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके अलावा दुनिया भर के लोगों को एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह शारीरिक और मानसिक कल्याण के महत्व को याद दिलाता है।



जिससे कि लोग अपने आप को स्वास्थ्य रख सके उन्होंने कहा कि हमारे देश में आयुष की सभी विधाएं जैसे-आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी इत्यादि मौजूद हैं।

इस योग कार्यक्रम में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, सरैया वसाडी,शहावगंज, शिकार गंज, उतरौत, सिकंदर पुर भटवारा खुर्द चंदौली के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, योग प्रशिक्षक उपस्थिति रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आई फ्लू कंजकिटवाईटिस से बड़े बूढ़े, बच्चे परेशान, रहे सावधान

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवश को सफल बनाने, चला जन जागरूक अभियान