अब चुप चाप शाम आती हैै, पहले चिड़ियो की शोर आती थी।

 


भारत में पंक्षियो की बहुत सी प्रजातिया पाई जाती है जिनमे से  चिड़िया सबसे छोटी और सुंदर पंक्षी है। पुराने समय में यह अक्सर पेड़ो पर और घरो की छतों पर बैठी  हुई मिल जाती थी लेकिन अब यह मुश्किल से भी कही देखने को मिलती है। ज्यादा तौर पर यह गांवो में इनका शोर शराब सुनने को अधिक मिलता रहा है जब सुर्य उदय के साथ और अस्थ के समय कितना सुन्दर वह पल हुआ करता था।

Comments

Popular posts from this blog

आई फ्लू कंजकिटवाईटिस से बड़े बूढ़े, बच्चे परेशान, रहे सावधान

थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत, योग शिवीर का चकिया में आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवश को सफल बनाने, चला जन जागरूक अभियान