ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के सयुंक्त से, पंचायत भवन पर आयुषमान मेगा कैंप का आयोजन,मुसहर समुदाय के लाभार्थियों को प्राथमिकता देते हुये अन्य लोगों का आयुषमान कार्ड बनवाया

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। शहाबगंज ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव मे दिनांक 15 जून 2023 को  मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान व ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के सयुंक्त तत्वाधान में ग्राम सभा बेलावर खास के पंचायत भवन पर आयुषमान मेगा कैंप का आयोजन किया गया। 



जिसमें बेलावर, धन्नीपुर, खास, कौड़िहार, पिछवारी, शाहपुर और उसरी सहित अन्य ग्रामीणो के आयुष्मान कार्ड पात्र लाभार्थियों ( 2011 के जनगणना के अनुसार बीपीएल सूची में जिस परिवार का नाम है, और जिस परिवार का लाल कार्ड है, जिस परिवार का श्रम विभाग मे पंजीकरण हुआ है।



बंधुआ मजदूरी से छुड़ाए गये परिवार और जिसका आयुषमान विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु पत्र आया था) उसका आयुषमान कार्ड बनाया गया।

कैम्प का आयोजन स्थानीय ग्राम प्रधान श्री नखडू जी के अध्यक्षता में किया गया और ब्लाक से आयी PCPM  श्री मति प्रेमलता के द्वारा तकनिकी सपोर्ट का सहयोग कराया गया। और मुसहर समुदाय के लाभार्थियों को प्राथमिकता देते हुये अन्य लोगों का आयुषमान कार्ड बनवाया गया। 



जिसमे कि  209 लोगों को आयुष्मान के प्रति जागरूक किया गया और अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आयुष्मान मेगा कैम्प में महेंद्र सिंह, ASHA कार्यकत्रि सोनी,  प्रतिभा, सरिता, के अलावा संस्था से गणेश विश्वकर्मा, अशोक, गुलाब, रीता और जितेंद्र उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आई फ्लू कंजकिटवाईटिस से बड़े बूढ़े, बच्चे परेशान, रहे सावधान

थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत, योग शिवीर का चकिया में आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवश को सफल बनाने, चला जन जागरूक अभियान