योग सप्ताह का हुआ आरम्भ, कर्मचारियों ने किया अभ्यास

चंदौली ( मीडिया टाइम्स ) चकिया। दिनांक 18 जून 2023 को आयुष विभाग उप्र0 सरकार व शासन/ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे  जनपद चंदौली के आदेशानुसार 9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह कार्यक्रम के तहत हर घर योग, थीम के साथ बड़े ही उत्साह पूर्वक चंदौली जनपद के विभिन्न राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फार्मासिस्ट,स्वास्थ कर्मचारी व योग प्रशिक्षक के द्वारा योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वाराणसी के सहयोग से किया जा रहा है।



योग शिविर में  योग प्रोटोकाल के तहत उत्तम स्वास्थ हेतु अनेक प्रकार के योग आसन व योग से स्वास्थ लाभ के संदर्व में योग प्रशिक्षक श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा, श्री शिवनाथ त्रिपाठी, पजांजलि संस्थान से श्री शुभम व समाज सेवी व योगाचार्य श्री देशराज, अनुभवी प्रभारी चिकित्साधिकारी के निर्देशन में विस्तार पूर्वक बताया गया। 



आज दिनांक 18 जून 2023 को चकिया चंदौली में काली माता मंदिर परिसर में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। 



योग शिविर कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ 0 बालमुकुंद प्रसाद, डॉ0 दिनेश यादव, डॉ0 अखिलेश कुमार, डॉ0 जैनी जासवार, डॉ0 ज्योतिर्मय, व अन्य प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ कई चिकित्सालय के फार्मेसिस्ट, व अन्य स्वास्थ कर्मचारी जनपद चंदौली के सभी राजकीय आयु 0चिकित्सालय, अनेक पार्कों, सार्वजनिक स्थलों, कॉलेजों  पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। योग शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल डॉ0 श्यामसुंदर नीरज, प्रभारी चिकित्साधिकारी/नि0 प्रांतीय महासचिव- डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद , प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 युगल किशोर पांडे, डॉ0 दिनेश यादव, डॉ0 प्रमोद कुमार के दिशानिर्देशन में जनपद चंदौली के योग सप्ताह कार्यक्रम में नवजवानों व ग्रामीण जनता में काफी उत्साह के साथ योग अभ्यास कराया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

आई फ्लू कंजकिटवाईटिस से बड़े बूढ़े, बच्चे परेशान, रहे सावधान

थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत, योग शिवीर का चकिया में आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवश को सफल बनाने, चला जन जागरूक अभियान