टोटो की टक्कर से गड्ढे में गिरकर सांसद मिडिया प्रभारी घायल

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। सकलडीहा केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय के मिडिया प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष 50 वर्षीय हरवंश उपाध्याय शुक्रवार को दोपहर में प्रतिमा पेट्रोल पंप के पास टोटो की टक्कर से सड़क पर गिर गये। जिससे बुरी तहर घायल होगये। घायल अवस्था में सकलडीहा सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां सीएचसी प्रशासन देर शाम तक उनका उपचार करने में जुटे रहे।



मिडिया प्रभारी व जिलाउपाध्यक्ष हरवंश उपाध्याय अपने बाइक से घर से चंदौली भाजपा मुख्यालय मिटिंग में शामिल होने के लिये जा रहे थे। सकलडीहा कस्बा से थोड़ी दूर आगे बढ़े थे। 

चंदौली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही टोटो सड़क पर गड्ढा को बचाने के चक्कर में मिडिया प्रभारी के बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे मिडिया प्रभारी सड़क पर घसीटते हुए दूर जाकर गिरे। 

जिससे बुरी तरह जख्मी हो गये, वही टोटो चालक मौका देख फरार होगया। घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया। 

सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव देर शाम तक उपचार में जुटे रहे। सीएमओ सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर जानकारी लिया। इस मौके पर राजन सिंह, मंडल अध्यक्ष भानू सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत, योग शिवीर का चकिया में आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवश को सफल बनाने, चला जन जागरूक अभियान