चकिया विधायक ने आवास लाभार्थियों को सौंपी चाभी खिले चेहरे

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। चकिया विधायक ने तहसील सभागार में आईएचएसडीपी योजना के तहत 48 पात्रों को उनके घर की चाबी सौंपी नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 4 कबीर नगर मैं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बने हुए आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए।

 


बता दे की पूर्व सभासदो द्वारा गरीब असहाय और झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों को आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने के लिए सूची बनाई गई थी।



जिस की पात्रता की जांच करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा सभी लाभार्थियों को आवास आवंटन कर दिया गया था लेकिन दरवाजा और खिड़की ना लगने के कारण अब तक लाभार्थियों को उनके घर की चाबी नहीं मिल पाई थी जिसके बाद आज शनिवार को चकिया तहसील सभागार में विधायक कैलाश आचार्य द्वारा उन पात्रों को उनके आशियाने की चाबी सौंपी गई है।



बता दें कि वार्ड नंबर 9 विभूति नगर के पूर्व सभासद वैभव मिश्रा की पहल पर उनके वार्ड में 15 स्वीपर समाज के लोगों सहित 48 लाभार्थियों को उनके आशियाने की चाबी सौंपी गई है। 



इस अवसर पर चकिया विधायक कैलाश आचार्य चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह डॉ प्रदीप मौर्या आदि सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आई फ्लू कंजकिटवाईटिस से बड़े बूढ़े, बच्चे परेशान, रहे सावधान

थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत, योग शिवीर का चकिया में आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवश को सफल बनाने, चला जन जागरूक अभियान