काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सेवा यात्रा, स्नेह मिलन, कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वाराणसी ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 23 जुलाई 2023 को काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के वैदिक विज्ञान केंद्र सभागार में महर्षि चरक वनांचल स्वास्थ्य सेवा यात्रा, स्नेह मिलन, कार्यक्रम का जब आयोजन किया गया। 



कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के प्रमुख/ संघ प्रचारक मा. श्री आनंद जी, मा. श्री मनोज जी, व आयु. संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रमुख डॉ. कमल नयन द्विवेदी  द्वारा दीप प्रज्वलन कर पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।



वनवासी कल्याण आश्रम एवं विश्व आयु. परिषद के संयुक्त तत्वाधान में चतुर्थ चरण सेवा यात्रा के तहत बृहद स्वास्थ्य मेला 2 जुलाई 2023 से 06 जुलाई 2023 तक जनपद सोनभद्र को चार क्षेत्र में मुख्यालय बनाकर सोनभद्र के अधिकांश क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, अनुभवी चिकित्सक,एपेक्स आयु. मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर , जीवक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज चंदौली ,संपूर्णानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी व अन्य आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज से छात्रों के सहयोग द्वारा  निशुल्क चिकित्सा परामर्श, व औषधियों का वितरण किया गया।     


                            

सुकृत सोनभद्र से स्वास्थ शिविर र्मे नियुक्त चिकित्सक का नेतृत्व / टीम लीडर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी /नि. प्रदेश महासचिव चिकित्साधिकारी संवर्ग उ.प्र. डॉ. बालमुकुंद प्रसाद  द्वारा किया गया। डॉ. बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया की जनपद सोनभद्र को चार  प्रमुख केंद्र बनाकर वनांचल स्वास्थ सेवा यात्रा के तहत विराट स्वास्थ्य मेला 2023 में कुल 26820 मरीजों का  परीक्षण कर निःशुल्कऔषधियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बनवासी कल्याण आश्रम व विश्व आयु. परिषद के सक्रिय सदस्य स्थानीय जनता, व जनप्रतिनिधियों का अमूल्य योगदान रहा। 



अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ स्वास्थ शिविर कार्यक्रम में सराहनीय योगदान करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.चंद्रशेखर पांडे व धन्यवाद ज्ञापन स्वास्थ मेला प्रभारी डॉ. रामानंद तिवारी ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/ विशिष्ट अतिथि के अलावा प्रमुख रूप से विश्व आयु. परिषद के संपर्क प्रमुख प्रो. के. के. द्विवेदी,प्राचार्य प्रो. यशवंत चौहान, प्रो. गोस्वामी, प्रो. राधे मोहन, वैदिक विज्ञान केंद्र बीएचयू के प्रमुख डॉ. उपेंद्र तिवारी, डॉ. भावना द्विवेदी, वैद्य सुशील दुबे, डॉ. युगल किशोर पांडे, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. जीतू राम, डॉ0उमा कांत श्रीवास्तव, डॉ.  देवनाथ पांडे  समेत अनेक अनुभवी चिकित्सक गण व विभिन्न आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं व जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आई फ्लू कंजकिटवाईटिस से बड़े बूढ़े, बच्चे परेशान, रहे सावधान

थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत, योग शिवीर का चकिया में आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवश को सफल बनाने, चला जन जागरूक अभियान