शाहबगंज के स्वास्थ्य विभाग की टीम अवैध संचालित निजी क्लिनिक पर की छापे मारी, किया एक सीज, दिया भविष्य में बिना मानक के खुलने की हिदायद

शाहाबागंज ( मीडिया टाइम्स )। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मुहिम के अंतर्गत जनपद में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लगातार अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लिनिक, हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी इत्यादि पर जांच करके कार्रवाई लगातार की जा रही है।



आपको बताते चलें कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से संचालित कर रहे तीन सालों से ऊपर बेलावर गांव में क्लिनिक के चलाये जाने की सूचना मिली जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी टीम के द्वारा मौके पर पहुंचे और क्लिनिक संचालक से पूछताछ करने पर क्लीनिक संचालक मुकेश कुमार ने



असंतोषजनक जवाब दिया और अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित कर रहे मुकेश कुमार को चेतावनी देते हुए क्लिनिक पर ताला लगा दिया और भविष्य में बिना मानक के क्लिनिक ना चलाने की चेतावनी दी है और यह भी कहा कि अगर फिर कभी सूचना मिली तो आप पर मुकदमा किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।



सूत्रों से मिली जानकारी, मुकेश कुमार निवासी बजनपुरावा जो एक 10वी पास बेलावर गांव में तक़रीब 5 साल से निजी क्लिनिक बिना  रजिस्ट्रेशन, और किसी प्रमाण के अवैध निजी क्लिनिक संचालित कर रहे थे।



इस स्वास्थ्य विभाग की टीम में मुकेश कुमार सुमन, महेश प्रसाद कुरील, सुनील मौर्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आई फ्लू कंजकिटवाईटिस से बड़े बूढ़े, बच्चे परेशान, रहे सावधान

थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत, योग शिवीर का चकिया में आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवश को सफल बनाने, चला जन जागरूक अभियान