चतुर्थ महर्षि चरक वनांचल स्वास्थ शिविर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मिर्ज़ापुर ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 05 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत लोहरा, सुक्रूत ,मिर्जापुर, में अखिल भारतीय कल्याण आश्रम एवम विश्व आयु0 परिषद के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से रोगीयो की काफी भीड़ लगी रही। स्वास्थ शिविर मे जनपद चंदौली के प्रभारी चिकिसाधिकारी,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी व सी एम सी आयु0 मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ के चिकित्सक / इंटर्न का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा।
स्वास्थ शिविर व चिकित्सक टीम का नेतृत्व / टीम लीडर के रूप में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद (नि0 प्रदेश महासचिव चिकित्साधिकारी संवर्ग, उप्र0) ने स्वस्थ जीवन हेतुआहार, बिहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या, वर्षाऋतु में होने वाली बीमारियो आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
शिविर कार्यक्रम में राजकीय आयु0 स्नातकोत्तर कॉलेज,वाराणसी से श्री प्रदीप मिश्रा, साकिव रसूल, सरकार मेहदी, व सी एम सी 0 आयु0 मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़,से अमर सिंह देवांगन, अबिरल तिवारी, राहुल वर्मा, ग्रामीण जनता, ग्राम प्रधान सुरेश , श्री घनश्याम मौर्य, श्री मनीष तिवारी, जनप्रतिनिधि लोग के गरिमामय उपस्थिती से स्वास्थ शिविर कार्यक्रम बिल्कुल सफल रहा।
इसके साथ साथ जनपद सोनभद्र से डाला,राबर्ट्सगंज, सुक्रुत, ओबेरा, व अन्य इलाकों में प्रो0 के0 के0 द्विवेदी, प्रो0 पी 0एस0 पाण्डेय, डॉ0 रामानंद तिवारी, डॉ0विजय राय,युगल किशोर पाण्डेय,डॉ0 मनीष मिश्रा व अन्य प्रभारी चिकित्साधिकारी / अनुभवी चिकित्सक के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सफल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, अंतिम कार्यक्रम सोनभद्र के मुख्यालय राबर्ट्स गंज में दिनांक 06 जुलाई 2023 को संपन्न होगा।।
Comments
Post a Comment