Posts

Showing posts from June, 2023

थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत, योग शिवीर का चकिया में आयोजन

Image
चंदौली ( मीडिया टाइम्स ) चकिया ब्लाक संस्थान केंद्र के प्राथमिक विद्यालय प्रथम मे दिनांक 20 जून 2023 को प्रातःकाल 6 बजे नों अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसके मुख्य अतिथि चकिया के चैयरमैन गौरभ श्रीवास्तव ने योग ऋषि महाहर्षि पतंजली और आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी का पूजन कर योग शिविर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया।  अंतर्राष्ट्रीय योग शिवीर के नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार और डॉ. जैनी ने बताया की अंतराष्ट्रीय योग दिवस उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके अलावा दुनिया भर के लोगों को एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह शारीरिक और मानसिक कल्याण के महत्व को याद दिलाता है। जिससे कि लोग अपने आप को स्वास्थ्य रख सके उन्होंने कहा कि हमारे देश में आयुष की सभी विधाएं जैसे-आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी इत्यादि मौजूद हैं। इस योग कार्यक्रम में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, सरैया वसाडी,शहावगंज, शिकार गंज, उतरौत, सिकंदर पुर भटवारा खुर्द चंदौली के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, योग प्रशिक्षक उपस्थिति रहे।

योग प्रोटोकाल के तहत उत्तम स्वास्थ, बढे पैमाने पर मनाया जा रहा नौ अंतराष्ट्रीय योग कार्यक्रम

Image
चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। 20 जून 2023 को आयुष विभाग उ. प्र. सरकार व शासन/ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे  जनपद चंदौली के आदेशानुसार 9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह कार्यक्रम के तहत हर घर योग, थीम के साथ बड़े ही उत्साह पूर्वक चंदौली जनपद के विभिन्न राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फार्मासिस्ट, स्वास्थ कर्मचारी व योग प्रशिक्षक के द्वारा  योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वाराणसी के सहयोग से किया गया। योग शिविर में योग प्रोटोकाल के तहत उत्तम स्वास्थ हेतु अनेक प्रकार के योग आसन व योग से स्वास्थ लाभ के संदर्व में योग प्रशिक्षक श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा, कु अर्चना, पजांजलि संस्थान से श्री शुभम व समाज सेवी व योगाचार्य श्री देशराज, अनुभवी प्रभारी चिकित्साधिकारी के निर्देशन में विस्तार पूर्वक बताया गया। आज दिनांक 20 जून 2023 को चकिया चंदौली में  प्राथमिक विद्यालय चकिया,चंदौली,प्रथम परिसर (नियर प्राथमिक स्वास्थ सेवा केंद्र ) में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ 0 बालमुकुंद प्रसाद, ड

योग के विस्तार एवं भव्यता के लिए 19 जून को योग मैराथन का हुआ आयोजन

Image
चंदौली ( मीडिया टाइम्स ) मुगलसराय मे दिनांक 19 जून 2023 को 9वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह कार्यक्रम के तहत हर घर योग थीम के साथ बड़े ही उत्साह पूर्वक आयुष विभाग, पतंजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान न्यास, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान सेवा समिति, के तत्वाधान में विशाल योग मैराथन का आयोजन प्रातः 6:30 सुभाष पार्क मुगलसराय चंदौली में आयोजन किया गया।  जिसमें भारी संख्या में आयुष विभाग से प्रभारी चिकित्साधिकारी,फार्मेसिस्ट, स्वास्थ कर्मचारी, योग प्रशिक्षक, पतंजलि योग संस्थान से योगाचार्य, पतंजलि योग पीठ व अन्य कई संगठन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल रहे।               योग मैराथन  का नेतृत्व व  गरियामयी उपस्थिति माननीय आयुष मंत्री श्री दयाशंकर मिश्र, दयालु , एवं माननीय विधायक श्री रमेश जायसवाल जी के साथ हजारों की संख्या में मैराथन दौड़ संपन्न हुआ।                     इस मैराथन दौड़ में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0( श्रीमती) भावना द्विवेदी, श्री रमेश योगी जी,प्रो0 के0के0 द्विवेदी, डॉ0 युगल किशोर पांडे, डॉ0 मनीष मिश्रा,डॉ0आर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवश को सफल बनाने, चला जन जागरूक अभियान

Image
चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। चकिया प्रदेश भर में योग दिवस यानी 21 जून तक मनाए जाने वाले योग सप्ताह की शुरुआत हुई। वही आज चकिया नगर स्थित काली मन्दिर परिसर मे आयुष विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करतें हुए योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ अखिलेश नोडल अधिकारी ने कहा  कि योग हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा प्रदान की गई एक बहुमूल्य धरोहर है। जिससे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को परिचित कराया है।  आज दुनिया के कई देश योग को प्राथमिकता दे रहे हैं। स्वस्थ जीवन जीने के लिए  योग तथा प्राणायाम जरूरी है। जिससे कि लोग अपने आप को स्वास्थ्य रख सके उन्होंने कहा कि हमारे देश में आयुष की सभी विधाएं जैसे-आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी इत्यादि मौजूद हैं। ये विधाएं लोगों के स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के लिए हैं। उन्होंने सभी से योग करने एवं निरोग रहने का आह्वान किया। वही इस दौरान क्षेत्र के तमाम लोगों द्वारा इस योग शिविर मे हिस्सा लिया गया तथा उनके द्वारा अनुलोम विलोम, मेडिटेशन, कपाल भांति, आदि योग कि क्रियाये को सीखा गया। योग पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।  जिसमें राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, सर

योग सप्ताह का हुआ आरम्भ, कर्मचारियों ने किया अभ्यास

Image
चंदौली ( मीडिया टाइम्स ) चकिया। दिनांक 18 जून 2023 को आयुष विभाग उप्र0 सरकार व शासन/ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे  जनपद चंदौली के आदेशानुसार 9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह कार्यक्रम के तहत हर घर योग, थीम के साथ बड़े ही उत्साह पूर्वक चंदौली जनपद के विभिन्न राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फार्मासिस्ट,स्वास्थ कर्मचारी व योग प्रशिक्षक के द्वारा योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वाराणसी के सहयोग से किया जा रहा है। योग शिविर में  योग प्रोटोकाल के तहत उत्तम स्वास्थ हेतु अनेक प्रकार के योग आसन व योग से स्वास्थ लाभ के संदर्व में योग प्रशिक्षक श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा, श्री शिवनाथ त्रिपाठी, पजांजलि संस्थान से श्री शुभम व समाज सेवी व योगाचार्य श्री देशराज, अनुभवी प्रभारी चिकित्साधिकारी के निर्देशन में विस्तार पूर्वक बताया गया।  आज दिनांक 18 जून 2023 को चकिया चंदौली में काली माता मंदिर परिसर में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया।  योग शिविर कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ 0 बालमुकुंद प्रसाद, डॉ0 दिनेश यादव, डॉ0 अखिलेश कुमार

ब्राह्मण भोज कब से शुरू, ब्राम्हण भोज के रहस्य पंडित विनय पाठक

Image
चंदौली ( मीडिया टाइम्स ) चकिया।  कोट मां भगवती  देवी मंदिर सिकंदरपुर के पुजारी/प्रबंधक विनय पाठक के अनुसार विष्णु पुराण में एक कथा लेख मिलता है।  एक समय सभी ऋषि यों की एक पंचायत हुई जिसमें यह निर्णय करना था की यज्ञ का भोग तीनों देवों में से किसको दिया जाए प्रथम परीक्षा लेने के लिए भृगु मुनि को चुना गया भृगु मुनि ने भगवान शंकर को जाकर प्रणाम किया तो शंकर जी उन्हें गले मिलने के लिए खड़े हुए मुनि ने मना कर दिया, कि आप अघोरी हो मुर्दे की मास खाते हो हम आपसे गले नहीं मिल सकते। उसके इस बात पर भगवान शंकर क्रोधित हो गए फिर भृगू मुनि अपने पिता के यहां गए तो अपने पिता ब्रह्मा जी को प्रणाम नहीं किया। ब्रह्मा जी भी कुपित हो गए कितना उद्दंड बालक है पिता को प्रणाम नहीं करता भृगु मुनि बैकुंठ धाम गए तो भगवान विष्णु सो रहे थे तो सोते हुए विष्णु की छाती में लात जाकर मारी भगवान विष्णु ने ब्राह्मण का चरण पकड़ा और कहा ब्राह्मण देव आपका चरण बड़ा कोमल है मेरी छाती बड़ी कठोर है आपको कहीं लगी तो नहीं प्रभु मुनि ने तुरंत भगवान विष्णु के चरण छुए और क्षमा याचना करते हुए कहा प्रभु यह एक परीक्षा का भाग था जिसमें हम

ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के सयुंक्त से, पंचायत भवन पर आयुषमान मेगा कैंप का आयोजन,मुसहर समुदाय के लाभार्थियों को प्राथमिकता देते हुये अन्य लोगों का आयुषमान कार्ड बनवाया

Image
चकिया ( मीडिया टाइम्स )।   शहाबगंज ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव मे दिनांक 15 जून 2023 को  मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान व ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के सयुंक्त तत्वाधान में ग्राम सभा बेलावर खास के पंचायत भवन पर आयुषमान मेगा कैंप का आयोजन किया गया।  जिसमें बेलावर, धन्नीपुर, खास, कौड़िहार, पिछवारी, शाहपुर और उसरी सहित अन्य ग्रामीणो के आयुष्मान कार्ड पात्र लाभार्थियों ( 2011 के जनगणना के अनुसार बीपीएल सूची में जिस परिवार का नाम है, और जिस परिवार का लाल कार्ड है, जिस परिवार का श्रम विभाग मे पंजीकरण हुआ है। बंधुआ मजदूरी से छुड़ाए गये परिवार और जिसका आयुषमान विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु पत्र आया था) उसका आयुषमान कार्ड बनाया गया। कैम्प का आयोजन स्थानीय ग्राम प्रधान श्री नखडू जी के अध्यक्षता में किया गया और ब्लाक से आयी PCPM  श्री मति प्रेमलता के द्वारा तकनिकी सपोर्ट का सहयोग कराया गया। और मुसहर समुदाय के लाभार्थियों को प्राथमिकता देते हुये अन्य लोगों का आयुषमान कार्ड बनवाया गया।  जिसमे कि  209 लोगों को आयुष्मान के प्रति जागरूक किया गया और अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड बना

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत आयोजित योग सप्ताह कार्यक्रम, संचालन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 बालमुकुंद

Image
चंदौली ( मीडिया टाइम्स ) । शासन के आदेशानुसार दिनांक 15 जून 2023 को प्रातः काल जनपद चंदौली में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के समीप कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में विशाल नवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत आयोजित योग सप्ताह कार्यक्रम। जनपद चंदौली के प्रमुख समाजसेवी श्री ओमप्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव के उपस्थिति में भगवान धन्वंतरि /महर्षि पतंजलि के चित्र पर माला पहनाकर व दीप प्रज्ज्वलित करके धन्वंतरि वंदना के साथ शुभारंभ किया गया ।  " योग पूरी दुनिया में स्वास्थ्य को चुनौती देने वाली बीमारियों को कम करने में मदद करता है। यह एक प्रैक्टिस है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ता है। साथ ही ध्यान का अभ्यास करने में मदद करता है और तनाव से राहत दिलाता है। योग स्वास्थ्य की सुरक्षा और सतत स्वास्थ्य विकास के बीच एक कड़ी प्रदान करता है। इसलिए हमें नियमित रूप से योग का अभ्यास करना चाहिए और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए"। ( प्रभारी डॉ. बालमुकुंद ) योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप में जनपद चंदौली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला होम्योपैथ अधिकारी, जनपद चं

चकिया  चन्दौली

Image
कडाके की धुप मे पेयजलापूर्ति की समस्याओं के निस्तारण को लेकर लापरवाह बने आदर्श नगर पंचायत चकिया के जिम्मेदार अधिकारी। जिला संयुक्त चिकित्सालय के  पास लगा वाटरकुलर लगभग    15 दिनो से  बना शोपीस । पीने के पानी के लिए दर दर  भटक रहे मरीज व  आने जाने वाले राहगीर । वाटर कुलर मरम्मत ना होने से लोगों मे रोष । वाटरकुलर के खराब होने की सुचना देने  के बाद भी अधिशासी अधिकारी  वाटर कुलर बनवाने को लेकर   नही ले रहे सुधी। आदर्श नगर पंचायत चकिया के  वार्ड नंबर 1 जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया का मामला।