Posts

Showing posts from July, 2023

आई फ्लू कंजकिटवाईटिस से बड़े बूढ़े, बच्चे परेशान, रहे सावधान

Image
चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। चकिया के जिला अस्पताल में इन दिनो आँखों के संक्रमण ( आई फ़्लू कन्जकिटवाईटिस ) के मरीज की संख्या अधिक है। आँखों की समस्या को लेकर आने वाले मरीजों में 50/. फीसदी मरीज इस रोग से ग्रासित आ रहे है।  डॉ. अभिषेक कुमार विश्वकर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ ने बताया की क्षेत्र में यह रोग ( आई फ्लू कंजकिटवाईटिस) काफी तेजी से फैल रहा है। एक तरफ जहाँ लोग इसकी वजह से आँखों में बड़ रहे इन्फेक्शन को लेकर परेशान है, वही दूसरे तरफ छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ चुके है।  इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया की यह रोग काफी तेजी से लोगो को अपने गिरफ्त में ले रहा है। प्रभावित मरीज के सम्पर्क में आने से तुरंत आँख प्रभावित हो जा रही है। तथा स्कूलो में पढ़ रहे बच्चे भी इसकी गिरफ्त में आ चुके है। इतना ही नही इस बीमारी चपेट में नौनिहाल भी आ रहे है। ऐसे स्थिति में कुछ सावधानियो को ध्यान में रखने की जरूरत है और हम इस संक्रमण से बच सकते है। इसके इन्फेक्शन से आँखों में लालिमा, जलन, और सूजन देखने को मिला रहा है। इससे बचने के लिए आँखों को साफ पानी से धोते रहे, किसी भी वस्तु को छूने के बाद तुर...

शाहबगंज के स्वास्थ्य विभाग की टीम अवैध संचालित निजी क्लिनिक पर की छापे मारी, किया एक सीज, दिया भविष्य में बिना मानक के खुलने की हिदायद

Image
शाहाबागंज ( मीडिया टाइम्स )। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मुहिम के अंतर्गत जनपद में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लगातार अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लिनिक, हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी इत्यादि पर जांच करके कार्रवाई लगातार की जा रही है। आपको बताते चलें कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से संचालित कर रहे तीन सालों से ऊपर बेलावर गांव में क्लिनिक के चलाये जाने की सूचना मिली जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी टीम के द्वारा मौके पर पहुंचे और क्लिनिक संचालक से पूछताछ करने पर क्लीनिक संचालक मुकेश कुमार ने असंतोषजनक जवाब दिया और अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित कर रहे मुकेश कुमार को चेतावनी देते हुए क्लिनिक पर ताला लगा दिया और भविष्य में बिना मानक के क्लिनिक ना चलाने की चेतावनी दी है और यह भी कहा कि अगर फिर कभी सूचना मिली तो आप पर मुकदमा किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी,  मुकेश कुमार निवासी बजनपुरावा जो एक 10वी पास  बेलावर गांव में तक़रीब 5 साल से निजी क्लिनिक बिना  रजिस्ट्रेशन, और किसी प...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सेवा यात्रा, स्नेह मिलन, कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
वाराणसी ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 23 जुलाई 2023 को काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के वैदिक विज्ञान केंद्र सभागार में महर्षि चरक वनांचल स्वास्थ्य सेवा यात्रा, स्नेह मिलन, कार्यक्रम का जब आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के प्रमुख/ संघ प्रचारक मा. श्री आनंद जी, मा. श्री मनोज जी, व आयु. संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रमुख डॉ. कमल नयन द्विवेदी  द्वारा दीप प्रज्वलन कर पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। वनवासी कल्याण आश्रम एवं विश्व आयु. परिषद के संयुक्त तत्वाधान में चतुर्थ चरण सेवा यात्रा के तहत बृहद स्वास्थ्य मेला 2 जुलाई 2023 से 06 जुलाई 2023 तक जनपद सोनभद्र को चार क्षेत्र में मुख्यालय बनाकर सोनभद्र के अधिकांश क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, अनुभवी चिकित्सक,एपेक्स आयु. मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर , जीवक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज चंदौली ,संपूर्णानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी व अन्य आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज से छात्रों के सहयोग द्वारा  निशुल्क चिकित्सा परामर्श, व औषधियो...

सावधानी से देर भली, स्कार्पियो में जा भीड़ी, बाल बाल बचा चालक और उनके साथी

Image
चकिया ( मीडिया टाइम्स )। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूढ़वल ग्राम के समीप से है। जहाँ एक बाइक सवार स्कार्पिओ में पीछे से टक्कर मारी टक्कर लगने से बाइक सवार गिर कर घायल हो गये। जिसे लोगो के द्वारा चकिया सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारिनुसार, स्कार्पियो चालक मुगलसराय रेमा से अपने परिवार के साथ चकिया जा रहे थे। तभी चकिया से पहले बूढ़वल गांव के पास स्कार्पियो चालक एक बकरी को बचाने में ब्रेक लगायी तभी उसके पीछे आ रहे एक बाइक सवार अनियंत्रित हो कर जोर दार टक्कर मारी। जानकारी के अनुसार बाइक सवार मनोज कुमार जायसवाल उम्र ( 28  ) जो नई बस्ती मुगलसराय रहने वाले है, जो अपने दो साथियो के साथ दीपका कुमार भारती कही जा रहे थे, तभी रास्ते में अनियत्रित हो कर स्कार्पियो में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मनोज और उनके साथी गिर कर घायल हो गये, वही ग्रामीणों के द्वारा घायलों को वहा से चकिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज जारी है।

ग्राम चौपाल के अंतर्गत निशुल्क आयु. चिकित्सा शिविर का आयोजन

Image
चकिया ( मीडिया टाइम्स )। ग्राम सभा जमुआ में दिनांक 21 जुलाई 2023 को उ.प्र. शासन जिलाधिकारी चंदौली, डी0ओ0 वाराणसी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से बृहद ग्राम चौपाल के अंतर्गत निशुल्क आयु. चिकित्सा शिविर का आयोजन विकास खंड, चकिया के ग्राम पंचायत जमुआ में किया गया।  निशुल्क आयु0 चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बालमुकुंद प्रसाद, व श्री रामायण प्रसाद कुशवाहा फार्मेसिस्ट स्वास्थ्य कर्मचारी श्री शिव पूजन द्वारा आयु. औषधीय वितरण का कार्य किया गया। चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बालमुकुंद  प्रसाद ने वर्षा ऋतु में होने वाली विभिन्न बीमारियों जैसे डायरिया, मलेरिया, डेंगू व अन्य संक्रामक रोगों के बारे में बताते हुए उनके रोकथाम व बचाव के संदर्भ में उपस्थित रोगी व ग्रामीण जनता को विस्तार पूर्वक बताया। इसके साथ ही आहार ,बिहार, दिनचर्या, ऋतु, धारणीय, आधारणीय वेग, व आयुर्वेद पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, योग, आहार, बिहार, दिनचर्या, ऋतुचर्य का पालन करके 80 प्रतिशत से अधिक संक्रामक व अन्य जटिल रोगों से बचाव...

डॉ. सरोज शंकर राम आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी का पदभार की कामान

Image
वाराणसी ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 17 जुलाई 2023 को चौकाघाट, जनपद वाराणसी में डॉ0सरोज शंकर राम क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर जनपद  वाराणसी चंदौली भदोही के सभी चिकित्सालय में आयुर्वेदिक सभी दवाओं की समुचित उपलब्धता व ग्रामीण गरीब रोगी के प्रति सहानुभूति पूर्वक सेवा हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी को सुझाव दिया।  कार्यभार ग्रहण के समय डॉ0 एस0एन0सिंह (पूर्व क्षेत्रीय आयु0 एवम यूनानी अधिकारी सोनभद्र), डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद( नि0 प्रदेश महासचिव चिकित्साधिकारी संवर्ग,उप्र0) डॉ0 श्याम सुंदर नीरज, डॉ0 अमरदीप गुप्ता,डॉ0रजनीश यादव, डॉ0अरुण कुमार सिंह, डॉ0अरविंद कुमार सिंह, डॉ0 रमन विश्वकर्मा, डॉ0 देवानंद पांडे, श्री रविंद्र कुमार शुक्ला, योग प्रशिक्षक,व डी0ओ0 कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। 

बाइक ऑटो चालक में टक्कर, बाल बाल बचे दम्पति

Image
चकिया ( मीडिया टाइम्स )। खबर चकिया कोतवाली के अंतर्गत आने वाले दैत्रावीर नगर से है।  जहाँ एक ऑटो चालक ने बाइक सवार दम्पति को पीछे से टक्कर मारी टक्कर लगने से बाइक पर बैठी महिला गिर कर घायल हो गयी। जिसे लोगो के द्वारा निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार प्रवीण उम्र ( 33 ) पत्नी बबिता उम्र ( 30 ) अपने दो बच्चों के साथ अपने माइके मुजफ़रपुर से ससुराल जा रही थी। तभी रास्ते में ऑटो चालक अनियत्रित हो कर पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दम्पति गिर कर घायल हो गये महिला बबिता देवी को ग्रामीण के द्वारा वहा से चकिया निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज करवाया गया।

टोटो की टक्कर से गड्ढे में गिरकर सांसद मिडिया प्रभारी घायल

Image
चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। सकलडीहा केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय के मिडिया प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष 50 वर्षीय हरवंश उपाध्याय शुक्रवार को दोपहर में प्रतिमा पेट्रोल पंप के पास टोटो की टक्कर से सड़क पर गिर गये। जिससे बुरी तहर घायल होगये। घायल अवस्था में सकलडीहा सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां सीएचसी प्रशासन देर शाम तक उनका उपचार करने में जुटे रहे। मिडिया प्रभारी व जिलाउपाध्यक्ष हरवंश उपाध्याय अपने बाइक से घर से चंदौली भाजपा मुख्यालय मिटिंग में शामिल होने के लिये जा रहे थे। सकलडीहा कस्बा से थोड़ी दूर आगे बढ़े थे।  चंदौली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही टोटो सड़क पर गड्ढा को बचाने के चक्कर में मिडिया प्रभारी के बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे मिडिया प्रभारी सड़क पर घसीटते हुए दूर जाकर गिरे।  जिससे बुरी तरह जख्मी हो गये, वही टोटो चालक मौका देख फरार होगया। घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया।  सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव देर शाम तक उपचार में जुटे रहे। सीएमओ सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर जानकारी लिया। इस मौके पर राजन सिंह, मंडल अध्यक्ष भान...

चकिया विधायक ने आवास लाभार्थियों को सौंपी चाभी खिले चेहरे

Image
चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। चकिया विधायक ने तहसील सभागार में आईएचएसडीपी योजना के तहत 48 पात्रों को उनके घर की चाबी सौंपी नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 4 कबीर नगर मैं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बने हुए आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए।   बता दे की पूर्व सभासदो द्वारा गरीब असहाय और झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों को आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने के लिए सूची बनाई गई थी। जिस की पात्रता की जांच करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा सभी लाभार्थियों को आवास आवंटन कर दिया गया था लेकिन दरवाजा और खिड़की ना लगने के कारण अब तक लाभार्थियों को उनके घर की चाबी नहीं मिल पाई थी जिसके बाद आज शनिवार को चकिया तहसील सभागार में विधायक कैलाश आचार्य द्वारा उन पात्रों को उनके आशियाने की चाबी सौंपी गई है। बता दें कि वार्ड नंबर 9 विभूति नगर के पूर्व सभासद वैभव मिश्रा की पहल पर उनके वार्ड में 15 स्वीपर समाज के लोगों सहित 48 लाभार्थियों को उनके आशियाने की चाबी सौंपी गई है।  इस अवसर पर चकिया विधायक कैलाश आचार्य चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिं...

चतुर्थ महर्षि चरक वनांचल स्वास्थ शिविर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
मिर्ज़ापुर ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 05 जुलाई 2023 को  ग्राम पंचायत लोहरा, सुक्रूत ,मिर्जापुर, में अखिल भारतीय कल्याण  आश्रम एवम विश्व आयु0 परिषद के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से रोगीयो की काफी भीड़ लगी रही। स्वास्थ शिविर मे जनपद चंदौली के प्रभारी चिकिसाधिकारी,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी व  सी एम सी आयु0 मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ के चिकित्सक / इंटर्न का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा। स्वास्थ शिविर व चिकित्सक टीम का नेतृत्व / टीम लीडर के रूप में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद (नि0 प्रदेश महासचिव चिकित्साधिकारी संवर्ग, उप्र0) ने स्वस्थ जीवन हेतुआहार, बिहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या, वर्षाऋतु में होने वाली  बीमारियो आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।  शिविर कार्यक्रम में राजकीय आयु0 स्नातकोत्तर कॉलेज,वाराणसी से श्री प्रदीप मिश्रा, साकिव रसूल, सरकार मेहदी, व सी एम सी 0 आयु0 मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़,से अमर सिंह देवांगन, अबिरल तिवारी, राहुल वर्मा, ग्रामीण जनता, ग्राम प्र...