आई फ्लू कंजकिटवाईटिस से बड़े बूढ़े, बच्चे परेशान, रहे सावधान
चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। चकिया के जिला अस्पताल में इन दिनो आँखों के संक्रमण ( आई फ़्लू कन्जकिटवाईटिस ) के मरीज की संख्या अधिक है। आँखों की समस्या को लेकर आने वाले मरीजों में 50/. फीसदी मरीज इस रोग से ग्रासित आ रहे है। डॉ. अभिषेक कुमार विश्वकर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ ने बताया की क्षेत्र में यह रोग ( आई फ्लू कंजकिटवाईटिस) काफी तेजी से फैल रहा है। एक तरफ जहाँ लोग इसकी वजह से आँखों में बड़ रहे इन्फेक्शन को लेकर परेशान है, वही दूसरे तरफ छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ चुके है। इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया की यह रोग काफी तेजी से लोगो को अपने गिरफ्त में ले रहा है। प्रभावित मरीज के सम्पर्क में आने से तुरंत आँख प्रभावित हो जा रही है। तथा स्कूलो में पढ़ रहे बच्चे भी इसकी गिरफ्त में आ चुके है। इतना ही नही इस बीमारी चपेट में नौनिहाल भी आ रहे है। ऐसे स्थिति में कुछ सावधानियो को ध्यान में रखने की जरूरत है और हम इस संक्रमण से बच सकते है। इसके इन्फेक्शन से आँखों में लालिमा, जलन, और सूजन देखने को मिला रहा है। इससे बचने के लिए आँखों को साफ पानी से धोते रहे, किसी भी वस्तु को छूने के बाद तुर...